ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 8:3 - सरल हिन्दी बाइबल

तब शलोमोन ने जाकर हामाथ-ज़ोबाह को अपने अधीन कर लिया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसके बाद सुलैमान सोबा के हमात को गया और उस पर अधिकार कर लिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब सुलैमान सोबा के हमात को जा कर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा सुलेमान ने सोबा प्रदेश के हमात नगर पर आक्रमण किया और उसको अपने अधीन कर लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब सुलैमान सोबा के हमात को जाकर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब सुलैमान सोबा के हमात को जाकर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें



2 इतिहास 8:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

जब ज़ोबाह के राजा रेहोब के पुत्र हादेदेज़र फरात नदी पर अपने अधिकार की पुनःस्थापना कर रहे थे, दावीद ने उसको भी हराया.


यरोबोअम द्वारा किए गए बाकी कामों और उसकी उपलब्धियों का ब्यौरा, उसकी वीरता, उसकी युद्ध नीति, दमेशेक और हामाथ को यहूदिया से इस्राएल के लिए दोबारा पाने का ब्यौरा, इस्राएल के राजाओं की इतिहास की पुस्तक में दिया गया है.


कहां है हामाथ का राजा, अरपाद का राजा, सेफरवाइम नगर का राजा और हेना और इव्वाह के राजा?’ ”


दावीद ने ज़ोबाह के राजा हादेदेज़र को भी हामाथ तक जाकर हराया क्योंकि हादेदेज़र फरात नदी के तट पर एक स्मारक बनाने की योजना बना रहा था.


उन्होंने हीराम से मिले नगरों को भी बनवाया और वहां उन्होंने इस्राएल के वंशजों को बसा दिया.


शलोमोन ने बंजर भूमि में तादमोर का और हामाथ क्षेत्र में भंडार नगरों को बनवाया.


तब वे चले गए. उन्होंने ज़िन के निर्जन प्रदेश से लेकर लबो-हामाथ के रेहोब तक उस प्रदेश का भेद लिया.


तब तुम होर पर्वत से लबो-हामाथ तक सीमा रेखा डालोगे और सीमा का समापन होगा ज़ेदाद पर.