Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 8:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब सुलैमान सोबा के हमात को जाकर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इसके बाद सुलैमान सोबा के हमात को गया और उस पर अधिकार कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब सुलैमान सोबा के हमात को जा कर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 राजा सुलेमान ने सोबा प्रदेश के हमात नगर पर आक्रमण किया और उसको अपने अधीन कर लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तब शलोमोन ने जाकर हामाथ-ज़ोबाह को अपने अधीन कर लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 तब सुलैमान सोबा के हमात को जाकर, उस पर जयवन्त हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 8:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

फिर जब सोबा का राजा रहोब का पुत्र हददेजेर महानद के पास अपना राज्य फिर ज्यों का त्यों करने को जा रहा था, तब दाऊद ने उसको जीत लिया।


यारोबाम के और सब काम जो उसने किए, और कैसे पराक्रम के साथ उसने युद्ध किया, और दमिश्क और हमात को जो पहले यहूदा के राज्य में थे इस्राएल के वश में फिर मिला लिया, यह सब क्या इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में नहीं लिखा है?


हमात का राजा, और अर्पाद का राजा, और सपर्वैम नगर का राजा, और हेना और इव्वा के राजा ये सब कहाँ रहे?’ ”


फिर जब सोबा का राजा हदरेजेर परात महानद के पास अपना राज्य स्थिर करने को जा रहा था, तब दाऊद ने उसको हमात के पास जीत लिया।


तब जो नगर हूराम ने सुलैमान को दिए थे, उन्हें सुलैमान ने दृढ़ करके उनमें इस्राएलियों को बसाया।


उसने तदमोर को जो जंगल में है, और हमात के सब भण्डार–नगरों को दृढ़ किया।


इसलिये वे चल दिए, और सीन नामक जंगल से ले रहोब तक, जो हमात के मार्ग में है, सारे देश को देख–भाल कर उसका भेद लिया।


और होर पर्वत से हमात की घाटी तक सीमा बाँधना, और वह सदाद पर निकले;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों