शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था, जो अहीमाज़ की बेटी थी. उनकी सेना के प्रधान थे नेर के पुत्र अबनेर. नेर शाऊल के पिता कीश के भाई थे.
1 शमूएल 14:51 - सरल हिन्दी बाइबल शाऊल के पिता कीश तथा अबनेर के पिता नेर, दोनों ही अबीएल के पुत्र थे. पवित्र बाइबल शाऊल का पिता कीश और अब्नेर का पिता नेर, अबीएल के पुत्र थे। Hindi Holy Bible और शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शाऊल का पिता कीश, और अब्नेर का पिता नेर, ये दोनों अबीएल के पुत्र थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था। |
शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था, जो अहीमाज़ की बेटी थी. उनकी सेना के प्रधान थे नेर के पुत्र अबनेर. नेर शाऊल के पिता कीश के भाई थे.
बाद में दावीद खुद गए और उस स्थान की जांच पड़ताल की, जहां शाऊल की सेना ने पड़ाव डाला हुआ था. उन्होंने वह स्थल देखा, जहां शाऊल और सेनापति, नेर के पुत्र अबनेर, सोए हुए थे. शाऊल विशेष सुरक्षा के स्थल में सोए थे और सारी सेना उन्हें घेरे हुए सोई हुई थी.
बिन्यामिन गोत्र से कीश नामक एक व्यक्ति था. उसके पिता का नाम था अबीएल, जो ज़ीरोर का पुत्र था. ज़ीरोर बीकोराथ का, बीकोराथ अपियाह का पुत्र था, जो बिन्यामिन के वंशज थे. कीश एक प्रतिष्ठित व्यक्ति था.
शाऊल ने उन्हें उत्तर दिया, “मगर मैं तो इस्राएल के सबसे छोटे गोत्र बिन्यामिन से हूं, और इसके अलावा मेरा परिवार तो बिन्यामिन गोत्र में सबसे छोटा है. तब आप मुझसे यह सब कैसे कह रहे हैं?”