एलियाह ने इन बारह पत्थरों को लेकर याहवेह के सम्मान में एक वेदी बनाई. इसके बाद उन्होंने वेदी के चारों ओर ऐसी गहरी नाली खोद दी, जिसमें लगभग ग्यारह किलो बीज समा सकता था.
1 राजाओं 18:35 - सरल हिन्दी बाइबल जल वेदी के चारों ओर बह निकला, और नालियां तक जल से भर गईं. पवित्र बाइबल पानी वेदी से बाहर बहा और उससे खाई भर गई। Hindi Holy Bible और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पानी वेदी के चारों ओर बहने लगा। गड्ढा भी पानी से भर गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड्ढे को भी उसने जल से भर दिया। |
एलियाह ने इन बारह पत्थरों को लेकर याहवेह के सम्मान में एक वेदी बनाई. इसके बाद उन्होंने वेदी के चारों ओर ऐसी गहरी नाली खोद दी, जिसमें लगभग ग्यारह किलो बीज समा सकता था.
फिर उन्होंने कहा, “यही एक बार फिर करो.” उन्होंने वैसा ही किया. फिर एलियाह ने कहा, “यही एक बार फिर करो.” उन्होंने यह सब तीसरी बार भी किया.
शाम की बलि चढ़ाने के समय भविष्यद्वक्ता एलियाह ने वेदी के निकट आकर यह दोहाई दी, “याहवेह, अब्राहाम, यित्सहाक और याकोब के परमेश्वर, आज यह सबको पता चल जाए कि इस्राएल देश में परमेश्वर सिर्फ आप ही हैं, और यह भी कि मैं आपका सेवक हूं, और यह सब मैंने सिर्फ आपके ही आदेश पर किया है.
यह पूरा होते ही याहवेह द्वारा भेजी गई आग गिरी! उससे होमबलि, लकड़ियां, पत्थर और धूल, सभी कुछ भस्म हो गया, और आग नाली में भरा जल चट कर गई.