Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 राजाओं 18:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 पानी वेदी के चारों ओर बहने लगा। गड्ढा भी पानी से भर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 पानी वेदी से बाहर बहा और उससे खाई भर गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 जल वेदी के चारों ओर बह निकला, और नालियां तक जल से भर गईं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड्ढे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 18:35
4 क्रॉस रेफरेंस  

एलियाह ने इन पत्‍थरों से प्रभु के नाम में एक वेदी निर्मित की। उन्‍होंने वेदी के चारों ओर एक गड्ढा खोदा जो आधा मीटर गहरा था।


एलियाह ने फिर कहा, ‘ऐसा ही दूसरी बार करो।’ उन्‍होंने दूसरी बार भी किया। एलियाह ने फिर कहा, ‘ऐसा ही तीसरी बार करो।’ उन्‍होंने तीसरी बार भी किया।


सन्‍ध्‍या समय, भेंट-बलि के अर्पण के समय, नबी एलियाह वेदी के समीप आए। उन्‍होंने कहा, ‘हे अब्राहम, इसहाक और याकूब के प्रभु परमेश्‍वर, आज यह सच्‍चाई सब लोगों को ज्ञात हो जाए कि इस्राएली राष्‍ट्र का परमेश्‍वर केवल तू है, और मैं तेरा सेवक हूं। ये लोग जान लें कि जो कुछ मैंने किया है, वह सब तेरे आदेश से किया है।


तब प्रभु की अग्‍नि बरस पड़ी। उसने अग्‍नि-बलि की लकड़ियों को, पत्‍थरों और धूल को भस्‍म कर दिया। उसने गड्ढे के पानी को सुखा दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों