Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 राजाओं 18:35 - पवित्र बाइबल

35 पानी वेदी से बाहर बहा और उससे खाई भर गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 पानी वेदी के चारों ओर बहने लगा। गड्ढा भी पानी से भर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 जल वेदी के चारों ओर बह निकला, और नालियां तक जल से भर गईं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड्ढे को भी उसने जल से भर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 18:35
4 क्रॉस रेफरेंस  

अत: यहोवा ने नीचे आग भेजी। आग ने बलि, लकड़ी, पत्थरों और वेदी के चारों ओर की भूमि को जला दिया। आग ने खाई का सारा पानी भी सूखा दिया।


एलिय्याह ने उन पत्थरों का उपयोग यहोवा को सम्मान देने के लिये वेदी के निर्माण में किया। एलिय्याह ने वेदी के चारों ओर एक छोटी खाई खोदी। यह इतनी चौड़ी और इतनी गहरी थी कि इसमें लगभग सात गैलन पानी आ सके।


तब एलिय्याह ने कहा, “चार घड़ों को पानी से भरो। पानी को माँस के टुकड़ों और लकड़ियों पर डालो।” तब एलिय्याह ने कहा, “यही फिर करो।” तब उसने कहा, “इसे तीसरी बार करो।”


यह तीसरे पहर की बलि—भेंट का समय था। अत: एलिय्याह नबी वेदी के पास गया और प्रार्थना की “हे यहोवा इब्राहीम, इसहाक और याकूब के परमेश्वर! मैं तुझसे याचना करता हूँ कि तू प्रमाणित कर कि तू इस्राएल का परमेश्वर है और प्रमाणित कर कि मैं तेरा सेवक हूँ। इन लोगों के सामने यह प्रकट कर कि तूने यह सब करने का मुझे आदेश दिया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों