1 राजाओं 18:35 - पवित्र बाइबल35 पानी वेदी से बाहर बहा और उससे खाई भर गई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 पानी वेदी के चारों ओर बहने लगा। गड्ढा भी पानी से भर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड़हे को भी उसने जल से भर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 जल वेदी के चारों ओर बह निकला, और नालियां तक जल से भर गईं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 और जल वेदी के चारों ओर बह गया, और गड्ढे को भी उसने जल से भर दिया। अध्याय देखें |
यह तीसरे पहर की बलि—भेंट का समय था। अत: एलिय्याह नबी वेदी के पास गया और प्रार्थना की “हे यहोवा इब्राहीम, इसहाक और याकूब के परमेश्वर! मैं तुझसे याचना करता हूँ कि तू प्रमाणित कर कि तू इस्राएल का परमेश्वर है और प्रमाणित कर कि मैं तेरा सेवक हूँ। इन लोगों के सामने यह प्रकट कर कि तूने यह सब करने का मुझे आदेश दिया है।