ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 14:9 - सरल हिन्दी बाइबल

इस समय फिलिस्तीनी आकर रेफाइम घाटी में फैल गए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पलिश्तियों ने रपाईम की घाटी में रहने वाले लोगों पर आक्रमण किया और उनकी चीजें चुराईं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पलिश्ती आए और रपाईम नाम तराई में धावा मारा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पलिश्‍ती सैनिक आए। उन्‍होंने रपाईम घाटी में हमला किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पलिश्ती आए और रपाईम नामक तराई में धावा बोला।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पलिश्ती आए और रपाईम नामक तराई में धावा बोला।

अध्याय देखें



1 इतिहास 14:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

कटनी के अवसर पर चट्टान में अदुल्लाम गुफा में तीस प्रमुख अधिकारियों में से तीन दावीद से भेंटकरने गए. इस समय, रेफाइम की फिलिस्तीनी सेना घाटी में शिविर डाले हुए थे.


इस समय फिलिस्तीनी आकर रेफाइम घाटी में फैल गए.


चट्टान में अदुल्लाम गुफा में तीस प्रमुख अधिकारियों में से तीन दावीद से भेंट करने गए. इस समय फिलिस्तीनी सेना रेफाइम की घाटी में शिविर डाले हुए थी.


दावीद ने परमेश्वर से पूछा, “क्या मैं फिलिस्तीनियों पर हमला करूं? क्या आप उन्हें मेरे अधीन कर देंगे?” याहवेह ने दावीद को उत्तर दिया, “हमला करो! मैं उन्हें तुम्हारे अधीन कर दूंगा.”


एक बार फिर फिलिस्तीनियों ने उस घाटी में छापा मारा.


जब फिलिस्तीनियों को यह मालूम हुआ कि सारे इस्राएल के लिए दावीद का राजाभिषेक किया गया है, सभी फिलिस्तीनी दावीद की खोज में निकल पड़े. दावीद को इसका समाचार मिल गया. वह उनसे युद्ध करने निकल पड़े.


और ऐसा होगा जैसा फसल काटकर बालों को बांधे, या रेफाइम नामक तराई में सिला बीनता हो.