Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 14:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 पलिश्ती आए और रपाईम नामक तराई में धावा बोला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 पलिश्तियों ने रपाईम की घाटी में रहने वाले लोगों पर आक्रमण किया और उनकी चीजें चुराईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और पलिश्ती आए और रपाईम नाम तराई में धावा मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 पलिश्‍ती सैनिक आए। उन्‍होंने रपाईम घाटी में हमला किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 पलिश्ती आए और रपाईम नामक तराई में धावा बोला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इस समय फिलिस्तीनी आकर रेफाइम घाटी में फैल गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 14:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर तीसों मुख्य सरदारों में से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नामक गुफा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नामक तराई में छावनी किए हुए था।


तब पलिश्ती आकर रपाईम नामक तराई में फैल गए।


तीसों मुख्य पुरुषों में से तीन दाऊद के पास चट्टान को, अर्थात् अदुल्लाम नामक गुफा में गए, और पलिश्तियों की छावनी रपाईम नामक तराई में पड़ी हुई थी।


तब दाऊद ने परमेश्वर से पूछा, “क्या मैं पलिश्तियों पर चढ़ाई करूँ? और क्या तू उन्हें मेरे हाथ में कर देगा?” यहोवा ने उससे कहा, “चढ़ाई कर, क्योंकि मैं उन्हें तेरे हाथ में कर दूँगा।”


फिर दूसरी बार पलिश्तियों ने उसी तराई में धावा बोला।


जब पलिश्तियों ने सुना कि पूरे इस्राएल का राजा होने के लिये दाऊद का अभिषेक हुआ, तब सब पलिश्तियों ने दाऊद की खोज में चढ़ाई की; यह सुनकर दाऊद उनका सामना करने को निकल गया।


और ऐसा होगा जैसा लवनेवाला अनाज काटकर बालों को अपनी अँकवार में समेटे या रपाईम नामक तराई में कोई सिला बीनता हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों