सभोपदेशक 7:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हँसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुँह पर के शोक से मन सुधरता है। पवित्र बाइबल हंसी के ठहाके से शोक उत्तम है। क्योंकि जब हमारे मुख पर उदासी का वास होता है, तो हमारे हृदय शुद्ध होते है। Hindi Holy Bible हंसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुंह पर के शोक से मन सुधरता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हास्य से श्रेष्ठ है विलाप; क्योंकि मुख का दु:ख हृदय का सुख है। नवीन हिंदी बाइबल हँसी की अपेक्षा दुःख उत्तम है, क्योंकि चेहरा उदास होने पर भी मन आनंदित हो सकता है। सरल हिन्दी बाइबल शोक करना हंसने से अच्छा है, क्योंकि हो सकता है कि चेहरा तो उदास हो मगर हृदय आनंदित. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हँसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुँह पर के शोक से मन सुधरता है। |
मैं ने हँसी के विषय में कहा, “यह तो बावलापन है,” और आनन्द के विषय में, “उस से क्या प्राप्त होता है?”
बुद्धिमानों का मन शोक करनेवालों के घर की ओर लगा रहता है परन्तु मूर्खों का मन आनन्द करनेवालों के घर लगा रहता है।
और उसने कहा, “हे अति प्रिय पुरुष, मत डर, तुझे शान्ति मिले; तू दृढ़ हो और तेरा हियाव बँधा रहे।” जब उसने यह कहा, तब मैं ने हियाव बाँधकर कहा, “हे मेरे प्रभु, अब कह, क्योंकि तू ने मेरा हियाव बँधाया है।”
“धन्य हो तुम जो अब भूखे हो, क्योंकि तृप्त किए जाओगे। “धन्य हो तुम जो अब रोते हो, क्योंकि हँसोगे।
“हाय तुम पर जो अब तृप्त हो, क्योंकि भूखे होगे। “हाय तुम पर जो अब हँसते हो, क्योंकि शोक करोगे और रोओगे।
क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है;