Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 7:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 हँसी की अपेक्षा दुःख उत्तम है, क्योंकि चेहरा उदास होने पर भी मन आनंदित हो सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हंसी के ठहाके से शोक उत्तम है। क्योंकि जब हमारे मुख पर उदासी का वास होता है, तो हमारे हृदय शुद्ध होते है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 हंसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुंह पर के शोक से मन सुधरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 हास्‍य से श्रेष्‍ठ है विलाप; क्‍योंकि मुख का दु:ख हृदय का सुख है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 हँसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुँह पर के शोक से मन सुधरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 शोक करना हंसने से अच्छा है, क्योंकि हो सकता है कि चेहरा तो उदास हो मगर हृदय आनंदित.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 7:3
21 क्रॉस रेफरेंस  

दुःखित होने से पहले मैं भटकता था; परंतु अब मैं तेरे वचन को मानता हूँ।


मेरे लिए अच्छा ही था कि मैंने दुःख सहा ताकि तेरी विधियों को सीख सकूँ।


मैंने हँसी के विषय में कहा, “यह पागलपन है,” और सुख-विलास के विषय में, “इससे क्या प्राप्‍त होता है?”


बुद्धिमानों का मन शोक करनेवालों के घर की ओर लगा रहता है, परंतु मूर्खों का मन सुख-विलास करनेवालों के घर की ओर लगा रहता है।


धन्य हो तुम जो अब भूखे हो, क्योंकि तुम तृप्‍त किए जाओगे। धन्य हो तुम जो अब रोते हो, क्योंकि तुम हँसोगे।


हाय तुम पर जो अब तृप्‍त हो, क्योंकि तुम भूखे होगे। हाय तुम पर जो अब हँसते हो, क्योंकि तुम शोक करोगे और रोओगे।


क्योंकि हमारा पल-भर का यह हल्का सा क्लेश हमारे लिए ऐसी अनंत और अपार महिमा उत्पन्‍न‍ करता है, जो अतुल्य है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों