Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 7:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 हास्‍य से श्रेष्‍ठ है विलाप; क्‍योंकि मुख का दु:ख हृदय का सुख है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 हंसी के ठहाके से शोक उत्तम है। क्योंकि जब हमारे मुख पर उदासी का वास होता है, तो हमारे हृदय शुद्ध होते है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 हंसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुंह पर के शोक से मन सुधरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 हँसी से खेद उत्तम है, क्योंकि मुँह पर के शोक से मन सुधरता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 हँसी की अपेक्षा दुःख उत्तम है, क्योंकि चेहरा उदास होने पर भी मन आनंदित हो सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 शोक करना हंसने से अच्छा है, क्योंकि हो सकता है कि चेहरा तो उदास हो मगर हृदय आनंदित.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 7:3
21 क्रॉस रेफरेंस  

पीड़ित होने के पूर्व मैं भटक गया था, परन्‍तु अब मैं तेरे वचनों का पालन करता हूं।


मेरे लिए यह अच्‍छा था कि मैं पीड़ित हुआ, जिससे मैं तेरी संविधियां सीख सकूं।


मुझे हंसी-खुशी के विषय में कहना पड़ा, “यह पागलपन है,” और भोग-विलास के विषय में “यह किस काम का है?”


बुद्धिमान व्यक्‍ति का हृदय शोक-पीड़ित परिवार में लगा रहता है, किन्‍तु मूर्ख मनुष्‍य का मन आमोद-प्रमोद करनेवाले घर में लगा रहता है।


उसने मुझसे कहा, “ओ परमेश्‍वर के परमप्रिय पुरुष! मत डर, तुझे शान्‍ति मिले, तू शक्‍तिशाली और साहसी बन।” जब उसने मुझसे ये बातें कहीं तब मुझे शक्‍ति प्राप्‍त हुई। मैंने कहा, “स्‍वामी, अब आप बोलिए, क्‍योंकि आपने मुझे शक्‍ति प्रदान की है।”


धन्‍य हो तुम, जो अभी भूखे हो; क्‍योंकि तुम तृप्‍त किये जाओगे। धन्‍य हो तुम, जो अभी रोते हो; क्‍योंकि तुम हँसोगे।


धिक्‍कार है तुम्‍हें, जो अभी तृप्‍त हो; क्‍योंकि तुम भूखे रहोगे। धिक्‍कार है तुम्‍हें, जो अभी हँसते हो; क्‍योंकि तुम शोक मनाओगे और रोओगे।


क्‍योंकि हमारा क्षण-भर का हलका-सा कष्‍ट हमें हमेशा के लिए भारी मात्रा में अपार महिमा दिलाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों