ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




श्रेष्ठगीत 7:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ, और गाँवों में रहें;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आ, मेरे प्रियतम, आ! हम खेतों में निकल चलें हम गावों में रात बिताये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएं और गांवों में रहें;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ मेरे प्रियतम, आओ, हम खेतों में चलें, मेहंदी पुष्‍पों के मध्‍य लेटें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे प्रिय, चलो, हम बाहर मैदान में चलें, हमें रात गांवों में बितानी पड़ सकती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ और गाँवों में रहें;

अध्याय देखें



श्रेष्ठगीत 7:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

सोर की राजकुमारी भी भेंट करने के लिये उपस्थित होगी, प्रजा के धनवान लोग तुझे प्रसन्न करने का यत्न करेंगे।


मुझे खींच ले; हम तेरे पीछे दौड़ेंगे। राजा मुझे अपने महल में ले आया है। हम तुझ में मगन और आनन्दित होंगे; हम दाखमधु से अधिक तेरे प्रेम की चर्चा करेंगे; वे ठीक ही तुझ से प्रेम रखती हैं।


मेरा प्रेमी मेरा है और मैं उसकी हूँ, वह अपनी भेड़–बकरियाँ सोसन फूलों के बीच में चराता है।


हे मेरी दुल्हिन, तू मेरे संग लबानोन से, मेरे संग लबानोन से चली आ। तू अमाना की चोटी पर से, शनीर और हेर्मोन की चोटी पर से, सिंहों की गुफाओं से, चीतों के पहाड़ों पर से दृष्‍टि कर।


मैं अपने प्रेमी की हूँ। और उसकी लालसा मेरी ओर नित बनी रहती है।


फिर सबेरे उठकर दाख की बारियों में चलें, और देखें कि दाखलता में कलियें लगी हैं कि नहीं, कि दाख के फूल खिले हैं या नहीं, और अनार फूले हैं या नहीं। वहाँ मैं तुझ को अपना प्रेम दिखाऊँगी।