जब वे जा रहे थे तो वह एक गाँव में गया, और मार्था नामक एक स्त्री ने उसे अपने घर में उतारा।
यूहन्ना 11:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु मार्था और उसकी बहिन और लाज़र से प्रेम रखता था। पवित्र बाइबल यीशु, मारथा, उसकी बहन और लाज़र को प्यार करता था। Hindi Holy Bible और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु मार्था, उसकी बहिन मरियम और लाजर से प्रेम करते थे। नवीन हिंदी बाइबल यीशु, मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था। सरल हिन्दी बाइबल मार्था, उसकी बहन मरियम और लाज़रॉस मसीह येशु के प्रियजन थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यीशु मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था। |
जब वे जा रहे थे तो वह एक गाँव में गया, और मार्था नामक एक स्त्री ने उसे अपने घर में उतारा।
परन्तु मार्था सेवा करते करते घबरा गई, और उसके पास आकर कहने लगी, “हे प्रभु, क्या तुझे कुछ भी चिन्ता नहीं कि मेरी बहिन ने मुझे सेवा करने के लिये अकेली ही छोड़ दिया है? इसलिये उससे कह कि मेरी सहायता करे।”
प्रभु ने उसे उत्तर दिया, “मार्था, हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है।
अत: उसकी बहिनों ने उसे कहला भेजा, “हे प्रभु, देख, जिससे तू प्रीति रखता है, वह बीमार है।”
चेलों ने उस से कहा, “हे रब्बी, अभी तो यहूदी तुझ पर पथराव करना चाहते थे, और क्या तू फिर भी वहीं जाता है?”
क्योंकि पिता तो आप ही तुम से प्रेम रखता है, इसलिये कि तुम ने मुझ से प्रेम रखा है और यह भी विश्वास किया है कि मैं पिता की ओर से आया।
मैं ने तेरा नाम उनको बताया और बताता रहूँगा कि जो प्रेम तुझ को मुझ से था वह उनमें रहे, और मैं उनमें रहूँ।”