यूहन्ना 1:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। पवित्र बाइबल इन लोगों को फरीसियों ने भेजा था। Hindi Holy Bible ये फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ लोग फरीसियों में से भेजे गये थे। नवीन हिंदी बाइबल वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। सरल हिन्दी बाइबल ये लोग फ़रीसियों की ओर से भेजे गए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ये फरीसियों की ओर से भेजे गए थे। |
जब वह वहाँ से निकला, तो शास्त्री और फरीसी बुरी तरह उसके पीछे पड़ गए और छेड़ने लगे कि वह बहुत सी बातों की चर्चा करे,
परन्तु फरीसियों और व्यवस्थापकों ने उससे बपतिस्मा न लेकर परमेश्वर के अभिप्राय को अपने विषय में टाल दिया।
उसने कहा, “जैसा यशायाह भविष्यद्वक्ता ने कहा है : ‘मैं जंगल में एक पुकारनेवाले का शब्द हूँ कि तुम प्रभु का मार्ग सीधा करो’।”
उन्होंने उससे यह प्रश्न पूछा, “यदि तू न मसीह है, और न एलिय्याह, और न वह भविष्यद्वक्ता है, तो फिर बपतिस्मा क्यों देता है?”
क्योंकि सदूकी तो यह कहते हैं, कि न पुनरुत्थान है, न स्वर्गदूत और न आत्मा है; परन्तु फरीसी इन सब को मानते हैं।
यदि वे गवाही देना चाहें, तो आरम्भ से मुझे पहिचानते हैं कि मैं फरीसी होकर अपने धर्म के सबसे खरे पन्थ के अनुसार चला।