Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 1:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 इन लोगों को फरीसियों ने भेजा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 ये फरीसियों की ओर से भेजे गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 कुछ लोग फरीसियों में से भेजे गये थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 वे फरीसियों की ओर से भेजे गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 ये लोग फ़रीसियों की ओर से भेजे गए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 1:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

हे अंधे फरीसी! पहले कटोरेको भीतर से तो माँज ताकि वह बाहर से भी स्वच्छ हो जाए।


यीशु वहाँ से बाहर निकल गया, और शास्‍त्री और फरीसी उससे अत्यंत बैर रखने लगे और बहुत से विषयों पर उससे प्रश्‍न करने लगे,


फरीसी जो धन के लोभी थे, ये सब बातें सुनकर उसका ठट्ठा करने लगे।


परंतु फरीसियों और व्यवस्थापकों ने उससे बपतिस्मा न लेकर, अपने प्रति परमेश्‍वर की योजना को अस्वीकार कर दिया।)


उसने कहा, “मैं वह आवाज़ हूँ जो जंगल में पुकारती है : प्रभु का मार्ग सीधा करो, जैसा यशायाह भविष्यवक्‍ता ने कहा था।”


अतः उन्होंने उससे पूछा, “यदि तू मसीह नहीं है और न एलिय्याह और न ही वह भविष्यवक्‍ता है तो बपतिस्मा क्यों देता है?”


क्योंकि सदूकी कहते हैं कि न तो पुनरुत्थान है, न स्वर्गदूत, और न ही आत्मा, परंतु फरीसी ये सब मानते हैं।


वे बहुत पहले से मुझे जानते हैं और यदि वे चाहें तो गवाही दे सकते हैं कि मैंने अपने धर्म के सब से कट्टर पंथ के अनुसार फरीसी होकर जीवन बिताया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों