मत्ती 23:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 हे अंधे फरीसी, पहले कटोरे और थाली को भीतर से मांज कि वे बाहर से भी स्वच्छ हों। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 अरे अंधे फरीसियों! पहले अपने प्याले को भीतर से माँजो ताकि भीतर के साथ वह बाहर से भी स्वच्छ हो जाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 हे अन्धे फरीसी, पहिले कटोरे और थाली को भीतर से मांज कि वे बाहर से भी स्वच्छ हों॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 अन्धे फरीसी! पहले भीतर से कटोरे को साफ कर, जिस से वह बाहर से भी साफ हो जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 हे अंधे फरीसी! पहले कटोरेको भीतर से तो माँज ताकि वह बाहर से भी स्वच्छ हो जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 अंधे फ़रीसियो! पहले प्याले तथा बर्तन को भीतर से साफ़ करो कि वे बाहर से भी साफ़ हो जाएं. अध्याय देखें |