ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 28:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने मर गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और उसी वर्ष के सातवें महीने में नबी हनन्‍याह मर गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसी वर्ष सातवें माह में, भविष्यद्वक्ता हाननियाह की मृत्यु हो गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 28:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

अत: उसके साथ ठीक वैसा ही हुआ, अतएव वह फाटक में लोगों के पाँवों के नीचे दबकर मर गया।


फिर यहोवा की यह भी वाणी है कि जो भविष्यद्वक्‍ता ‘उसकी यह वाणी है’, ऐसी झूठी वाणी कहकर अपनी अपनी जीभ हिलाते हैं, मैं उनके भी विरुद्ध हूँ।


फिर उसी वर्ष, अर्थात् यहूदा के राजा सिदकिय्याह के राज्य के चौथे वर्ष के पाँचवें महीने में, अज्जूर का पुत्र हनन्याह जो गिबोन का एक भविष्यद्वक्‍ता था, उसने मुझ से यहोवा के भवन में, याजकों और सब लोगों के सामने कहा,


इसलिये यहोवा तुझ से यों कहता है, ‘देख, मैं तुझ को पृथ्वी के ऊपर से उठा दूँगा, इसी वर्ष में तू मरेगा; क्योंकि तू ने यहोवा की ओर से फिरने की बातें कही हैं।’ ”


उसी वर्ष यिर्मयाह नबी ने इस आशय की पत्री, उन पुरनियों और भविष्यद्वक्‍ताओं और साधारण लोगों के पास भेजी जो बन्दियों में से बचे थे, जिनको नबूकदनेस्सर यरूशलेम से बेबीलोन को ले गया था।


परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ जिन को मैं ने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चालचलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने को कहा था, वैसा ही उसने हम को बदला दिया है।”


परन्तु जो नबी अभिमान करके मेरे नाम से कोई ऐसा वचन कहे जिसकी आज्ञा मैं ने उसे न दी हो, या पराए देवताओं के नाम से कुछ कहे, वह नबी मार डाला जाए।’