यहोशू 21:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। पवित्र बाइबल किबसैम, बेथोरोन भी उन्हें दिये। सब मिलाकर ये चार नगर और उनके सारे खेत उनके जानवरों के लिये थे। Hindi Holy Bible किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किब्सइम और बेतहोरोन; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर। सरल हिन्दी बाइबल किबज़यिम तथा बेथ-होरोन और इसके चराइयों के साथ; चार नगर दिये. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। |
तब यहोवा ने ऐसा किया कि वे इस्राएलियों से घबरा गए, और इस्राएलियों ने गिबोन के पास उनका बड़ा संहार किया, और बेथोरोन के चढ़ाव पर उनका पीछा करके अजेका और मक्केदा तक उनको मारते गए।
और पश्चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाली बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँची, और समुद्र पर निकली।
एप्रैमियों की सीमा उनके कुलों के अनुसार यह ठहरी; अर्थात् उनके भाग की सीमा पूर्व से आरम्भ होकर अत्रोतदार से होते हुए ऊपरवाले बेथोरोन तक पहुँची;
अर्थात् उनको चराइयों समेत एप्रैम के पहाड़ी देश में खूनी के शरण लेने का शकेम नगर दिया गया, फिर अपनी अपनी चराइयों समेत गेजेर,