यहोशू 21:22 - पवित्र बाइबल22 किबसैम, बेथोरोन भी उन्हें दिये। सब मिलाकर ये चार नगर और उनके सारे खेत उनके जानवरों के लिये थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 किब्सइम और बेतहोरोन; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 किबज़यिम तथा बेथ-होरोन और इसके चराइयों के साथ; चार नगर दिये. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए। अध्याय देखें |
यहोवा ने उन सेनाओं को, इस्रएल की सेनाओं द्वारा आक्रमण के समय, किंकर्तव्य विमूढ़ कर दिया। इसलिये इस्रालियों ने उन्हें हरा कर भारी विजय पायी। इस्राएलियों ने पीछा करके उन्हें गिबोन से खदेड़ दिया। उन्होंने बेथोरोन तक जाने वाली सड़क तक उनका पीछा किया। इस्राएल की सेना ने अजेका और मक्केदा तक के पूरे रास्ते में पुरुषों को मारा।