यहोशू 16:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 और पश्चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाली बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँची, और समुद्र पर निकली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 तब सीमा पश्चिम में यपलेतियों लोगों की सीमा तक चली गई थी। यह सीमा लगातार निचले बेथोरोन तक चली गई थी। यह सीमा गेजेर तक गई और समुद्र तक चलती चली गई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और पश्चिम की ओर यपकेतियों के सिवाने से उतरकर फिर नीचे वाले बेयोरोन के सिवाने से हो कर गेजेर को पहुंचा, और समुद्र पर निकला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तत्पश्चात् सीमा-रेखा पश्चिम की ओर यप्लेटी जाति की सीमा की ओर बढ़ती और निचले बेत-होरोन तक पहुंचती थी। वहाँ से गेजर की ओर जाती, और भूमध्य-सागर पर समाप्त हो जाती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 यह पश्चिम से होते हुए यफलेतियों की सीमा से आगे बढ़ते हुए बेथ-होरोन तथा गेज़ेर से होती हुई भूमध्य-सागर तट पर खत्म होती है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 और पश्चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाले बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँचा, और समुद्र पर निकला। अध्याय देखें |