इस कारण देख, मोआब के देश के किनारे के नगरों को बेत्यशीमोत, बालमोन, और किर्यातैम, जो उस देश के शिरोमणि हैं, मैं उनका मार्ग खोलकर
यहोशू 13:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत, पवित्र बाइबल बेतपोर, पिसगा की पहाड़ियाँ और बेत्यशीमोत थे। Hindi Holy Bible बेंतपोर, पिसगा की सलामी और बेत्यशीमोत, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेतपओर, पिस्गाह पहाड़ की ढाल और बेतयशीमोत; सरल हिन्दी बाइबल बेथ-पिओर, पिसगाह की ढलान, बेथ-यशिमोथ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत, |
इस कारण देख, मोआब के देश के किनारे के नगरों को बेत्यशीमोत, बालमोन, और किर्यातैम, जो उस देश के शिरोमणि हैं, मैं उनका मार्ग खोलकर
और उन्होंने मोआब के अराबा में बेत्यशीमोत से लेकर आबेलशित्तीम तक यरदन के किनारे–किनारे डेरे डाले।
और किन्नेरेत से ले पिसगा की ढलान के नीचे के अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, अराबा और यरदन के पूर्व की ओर का सारा देश भी मैं ने उन्हीं को दे दिया।
अर्थात् यरदन के पार बेतपोर के सामने की तराई में, एमोरियों के राजा हेशबोनवासी सीहोन के देश में, जिस राजा को उन्होंने मिस्र से निकलने के बाद मारा।
और किन्नेरेत नामक ताल से लेकर बेत्यशीमोत से होकर अराबा के ताल तक; जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्षिण की ओर पिसगा की ढलान के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
अर्थात् चौरस देश में बसे हुए हेशबोन में विराजनेवाले एमोरियों के उस राजा सीहोन के राज्य के सारे नगर जिन्हें मूसा ने मार लिया था। मूसा ने एवी, रेकेम, सूर, हूर, और रेबा नामक मिद्यान के प्रधानों को भी मार डाला था जो सीहोन के ठहराए हुए हाकिम और उसी देश के निवासी थे।