यशायाह 21:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे तेमा देश के रहनेवालो, प्यासे के पास जल लाओ और रोटी लेकर भागनेवालों से मिलने के लिये जाओ। पवित्र बाइबल कुछ प्यासे यात्रियों को पीने को पानी दो। तेमा के लोगों, उन लोगों को भोजन दो जो यात्रा कर रहे हैं। Hindi Holy Bible वे प्यासे के पास जल लाए, तेमा देश के रहने वाले रोटी ले कर भागने वाले से मिलने के लिये निकल आ रहे हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ तेमा देश के निवासियो, प्यासों के लिए पानी ले जाओ, प्राण बचाकर भागनेवालों से जाकर मिलो, और उन्हें भोजन दो। सरल हिन्दी बाइबल तेमा देश के लोगों को पानी पिलाओगे; भागे हुओं को खाना दो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे तेमा देश के रहनेवाले, प्यासे के पास जल लाओ और रोटी लेकर भागनेवाले से मिलने के लिये जाओ। |
परन्तु “यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसे खाना खिला, यदि प्यासा हो तो उसे पानी पिला; क्योंकि ऐसा करने से तू उसके सिर पर आग के अंगारों का ढेर लगाएगा।”