मत्ती 14:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी, पवित्र बाइबल उस समय गलील के शासक हेरोदेस ने जब यीशु के बारे में सुना Hindi Holy Bible उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस समय शासक हेरोदेस ने येशु की ख्याति सुनी। नवीन हिंदी बाइबल उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनकर सरल हिन्दी बाइबल उसी समय हेरोदेस ने, जो देश के एक चौथाई भाग का राजा था, येशु के विषय में सुना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी। |
न हेरोदेस ने, क्योंकि उसने उसे हमारे पास लौटा दिया है : और देखो, उससे ऐसा कुछ नहीं हुआ कि वह मृत्यु के दण्ड के योग्य ठहराया जाए।
तिबिरियुस कैसर के राज्य के पंद्रहवें वर्ष में जब पुन्तियुस पिलातुस यहूदिया का हाकिम था, और गलील में हेरोदेस, इतूरैया और त्रखोनीतिस में उसका भाई फिलिप्पुस, और अबिलेने में लिसानियास, चौथाई के राजा थे,
परन्तु जब उसने चौथाई देश के राजा हेरोदेस को उसके भाई फिलिप्पुस की पत्नी हेरोदियास के विषय और सब कुकर्मों के विषय में जो उसने किए थे, उलाहना दिया,
और हेरोदेस के भण्डारी खुज़ा की पत्नी योअन्ना, और सूसन्नाह, और बहुत सी अन्य स्त्रियाँ। ये अपनी सम्पत्ति से उसकी सेवा करती थीं।
अन्ताकिया की कलीसिया में कई भविष्यद्वक्ता और उपदेशक थे; जैसे : बरनबास और शमौन जो नीगर कहलाता है; और लूकियुस कुरेनी, और चौथाई देश के राजा हेरोदेस का दूधभाई मनाहेम, और शाऊल।
क्योंकि सचमुच तेरे सेवक यीशु के विरोध में, जिसका तू ने अभिषेक किया, हेरोदेस और पुन्तियुस पिलातुस भी अन्य जातियों और इस्राएलियों के साथ इस नगर में इकट्ठे हुए,