ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 66:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू ने हम को जाल में फँसाया; और हमारी कटि पर भारी बोझ बाँधा था;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

है परमेश्वर, तूने हमें फँदों में फँसने दिया। तूने हम पर भारी बोझ लाद दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू ने हम को जाल में फंसाया; और हमारी कटि पर भारी बोझ बान्धा था;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तूने हमें जाल में फंसाया, हमारी कमर पर दुख का भार रखा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तूने हमें जाल में फँसाया, और हमारी कमर पर भारी बोझ बाँधा है;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आपने हमें उलझन की परिस्थिति में डालकर, हमारी पीठ पर बोझ लाद दिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तूने हमको जाल में फँसाया; और हमारी कमर पर भारी बोझ बाँधा था;

अध्याय देखें



भजन संहिता 66:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

तो यह जान लो कि परमेश्‍वर ने मुझे गिरा दिया है, और मुझे अपने जाल में फँसा लिया है।


उसने ऊपर से मेरी हड्डियों में आग लगाई है, और वे उस से भस्म हो गईं; उस ने मेरे पैरों के लिये जाल लगाया, और मुझ को उलटा लौटा दिया है; उस ने ऐसा किया कि मैं त्यागी हुई–सी और रोग से लगातार निर्बल रहती हूँ।


मैं उस पर अपना जाल फैलाऊँगा, और वह मेरे फंदे में फँसेगा; और मैं उसे कसदियों के देश के बेबीलोन में पहुँचा दूँगा; यद्यपि वह उस नगर में मर जाएगा, तौभी उसको न देखेगा।


जब वे जाएँ तब उनके ऊपर मैं अपना जाल फैलाऊँगा; मैं उन्हें ऐसा खींच लूँगा जैसे आकाश के पक्षी खींचे जाते हैं; मैं उनको ऐसी ताड़ना दूँगा, जैसी उनकी मण्डली सुन चुकी है।


‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; (क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं।’ आमीन।)


हे यहोवा, उसकी सम्पत्ति पर आशीष दे, और उसके हाथों की सेवा को ग्रहण कर; उसके विरोधियों और बैरियों की कमर पर ऐसा मार कि वे फिर न उठ सकें।”