Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 66:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तूने हमको जाल में फँसाया; और हमारी कमर पर भारी बोझ बाँधा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 है परमेश्वर, तूने हमें फँदों में फँसने दिया। तूने हम पर भारी बोझ लाद दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तू ने हम को जाल में फंसाया; और हमारी कटि पर भारी बोझ बान्धा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 तूने हमें जाल में फंसाया, हमारी कमर पर दुख का भार रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तू ने हम को जाल में फँसाया; और हमारी कटि पर भारी बोझ बाँधा था;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 तूने हमें जाल में फँसाया, और हमारी कमर पर भारी बोझ बाँधा है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 66:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने ऊपर से मेरी हड्डियों में आग लगाई है, और वे उससे भस्म हो गईं; उसने मेरे पैरों के लिये जाल लगाया, और मुझ को उलटा फेर दिया है; उसने ऐसा किया कि मैं त्यागी हुई सी और रोग से लगातार निर्बल रहती हूँ।


और मैं उस पर अपना जाल फैलाऊँगा, और वह मेरे फंदे में फँसेगा; और मैं उसे कसदियों के देश के बाबेल में पहुँचा दूँगा; यद्यपि वह उस नगर में मर जाएगा, तो भी उसको न देखेगा।


‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; [क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही हैं।’ आमीन।]


जब वे जाएँ, तब उनके ऊपर मैं अपना जाल फैलाऊँगा; मैं उन्हें ऐसा खींच लूँगा जैसे आकाश के पक्षी खींचे जाते हैं; मैं उनको ऐसी ताड़ना दूँगा, जैसी उनकी मण्डली सुन चुकी है।


तो यह जान लो कि परमेश्वर ने मुझे गिरा दिया है, और मुझे अपने जाल में फँसा लिया है।


हे यहोवा, उसकी सम्पत्ति पर आशीष दे, और उसके हाथों की सेवा को ग्रहण कर; उसके विरोधियों और बैरियों की कमर पर ऐसा मार, कि वे फिर न उठ सके।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों