भजन संहिता 49:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कोई ऐेसा नहीं जो सदैव जीवित रहे, और क़ब्र को न देखे। पवित्र बाइबल किसी मनुष्य के पास इतना धन नहीं हो सकता कि वह अपना शरीर कब्र में सड़ने से बचा सके। Hindi Holy Bible कोई ऐसा नहीं जो सदैव जीवित रहे, और कब्र को न देखे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब वह कैसे सदा जीवित रह सकता है? कैसे वह कबर के दर्शन कभी नहीं करेगा? नवीन हिंदी बाइबल कि वह सदा जीवित रहे, और कब्र को न देखे। सरल हिन्दी बाइबल कि मनुष्य सर्वदा जीवित रहे, वह कभी कब्र का अनुभव न करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कोई ऐसा नहीं जो सदैव जीवित रहे, और कब्र को न देखे। |
पृथ्वी के सब हृष्टपुष्ट लोग भोजन करके दण्डवत् करेंगे; वे सब जो मिट्टी में मिल जाते हैं और अपना अपना प्राण नहीं बचा सकते, वे सब उसी के सामने घुटने टेकेंगे।
ऐसा कोई मनुष्य नहीं जिसका वश प्राण पर चले कि वह उसे निकलते समय रोक ले, और न कोई मृत्यु के दिन पर अधिकारी होता है; और न उसे लड़ाई से छुट्टी मिल सकती है, और न दुष्ट लोग अपनी दुष्टता के कारण बच सकते हैं।
कि परमेश्वर ने यीशु को जिलाकर, वही प्रतिज्ञा हमारी सन्तान के लिये पूरी की; जैसा दूसरे भजन में भी लिखा है, ‘तू मेरा पुत्र है; आज मैं ही ने तुझे जन्माया है।’
उसने होने वाली बात को पहले ही से देखकर मसीह के जी उठने के विषय में भविष्यद्वाणी की कि न तो उसका प्राण अधोलोक में छोड़ा गया और न उसकी देह सड़ने पाई।