ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 2:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम अति भय से यहोवा की आज्ञा मानों।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और कांपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भयभाव से प्रभु की सेवा करो, कांपते हुए उसके चरण चूमो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

भय के साथ यहोवा की आराधना करो, और काँपते हुए मगन होओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

श्रद्धा भाव में याहवेह की आराधना करो; थरथराते हुए आनंद मनाओ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो। (फिलि. 2:12)

अध्याय देखें



भजन संहिता 2:11
9 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर पवित्र लोगों की गोष्‍ठी में अत्यन्त प्रतिष्‍ठा के योग्य, और अपने चारों ओर सब रहनेवालों से अधिक भययोग्य है।


यहोवा राजा हुआ है, पृथ्वी मगन हो; और द्वीप जो बहुतेरे हैं, वह भी आनन्द करें।


यहोवा राजा हुआ है; देश देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे!


इसलिये हे मेरे प्रियो, जिस प्रकार तुम सदा से आज्ञा मानते आए हो, वैसे ही अब भी न केवल मेरे साथ रहते हुए पर विशेष करके अब मेरे दूर रहने पर भी डरते और काँपते हुए अपने अपने उद्धार का कार्य पूरा करते जाओ;


सावधान रहो, और उस कहनेवाले से मुँह न फेरो, क्योंकि वे लोग जब पृथ्वी पर के चेतावनी देनेवाले से मुँह मोड़कर न बच सके, तो हम स्वर्ग पर से चेतावनी देनेवाले से मुँह मोड़कर कैसे बच सकेंगे?