भजन संहिता 143:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है; मेरा मन विकल है। पवित्र बाइबल मैं निराश हो रहा हूँ। मेरा साहस छूट रहा है। Hindi Holy Bible मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है मेरा मन विकल है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आत्मा मूर्छित है; मेरा हृदय व्याकुल है। नवीन हिंदी बाइबल मेरी आत्मा भीतर ही भीतर व्याकुल है; मेरा मन उजाड़ पड़ा है। सरल हिन्दी बाइबल मैं पूर्णतः दुर्बल हो चुका हूं; मेरे हृदय को भय ने भीतर ही भीतर भयभीत कर दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है मेरा मन विकल है। |
जब मेरी आत्मा मेरे भीतर से व्याकुल हो रही थी, तब तू मेरी दशा को जानता था! जिस रास्ते से मैं जानेवाला था, उसी में उन्होंने मेरे लिये फन्दा लगाया।
मैं ने दाहिनी ओर देखा, परन्तु कोई मुझे नहीं देखता। मेरे लिये शरण कहीं नहीं रही, न मुझ को कोई पूछता है।
मूर्छा खाते समय मैं पृथ्वी की छोर से भी तुझे पुकारूँगा, जो चट्टान मेरे लिये ऊँची है, उस पर मुझ को ले चल;
मैं परमेश्वर का स्मरण कर करके कराहता हूँ; मैं चिन्ता करते करते मूर्च्छित हो चला हूँ। (सेला)
मैं रात के समय अपने गीत को स्मरण करता; और मन में ध्यान करता हूँ, और मन में भली भाँति विचार करता हूँ :
वह अत्यन्त संकट में व्याकुल होकर और भी हार्दिक वेदना से प्रार्थना करने लगा; और उसका पसीना मानो लहू की बड़ी बड़ी बूँदों के समान भूमि पर गिर रहा था।