Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 143:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 मेरी आत्‍मा मूर्छित है; मेरा हृदय व्‍याकुल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मैं निराश हो रहा हूँ। मेरा साहस छूट रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है मेरा मन विकल है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 मेरी आत्मा भीतर से व्याकुल हो रही है; मेरा मन विकल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 मेरी आत्मा भीतर ही भीतर व्याकुल है; मेरा मन उजाड़ पड़ा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 मैं पूर्णतः दुर्बल हो चुका हूं; मेरे हृदय को भय ने भीतर ही भीतर भयभीत कर दिया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 143:4
13 क्रॉस रेफरेंस  

तुम पितृहीन बच्‍चे पर, चिट्ठी डाल कर, उसको गुलाम बना सकते हो; तुम अपने मित्र तक का सौंदा कर सकते हो!


हे प्रभु, मेरी प्रार्थना सुन; मेरी दुहाई तेरे समीप पहुँचे।


बाढ़ हमें बहा ले गयी होती, और जल-धाराओं ने हमें डुबा दिया होता,


प्रभु, मेरी आत्‍मा मूर्छित होती है, पर तू मेरे आचरण को जानता है। जिस मार्ग पर मैं चलता हूं, वहां मेरे शत्रुओं ने मेरे लिए फन्‍दा लगाया है।


मैं दाहिनी ओर दृष्‍टि करता हूं और यह देखता हूं कि मुझे पहचाननेवाला कोई नहीं है। मेरे लिए शरण-स्‍थल भी नहीं रहा; मेरी चिन्‍ता करनेवाला कोई नहीं है।


प्रभु, मेरी ओर उन्‍मुख हो, मुझ पर कृपा कर; क्‍योंकि मैं एकाकी और पीड़ित हूँ।


कंपन और भय मुझ में समा गये हैं, और आतंक ने मुझे वश में कर लिया है।


जब मेरा हृदय डूबने लगता है, तब मैं पृथ्‍वी के सीमान्‍त से तुझ को पुकारता हूँ। मुझे ऊपर उठा और चट्टान पर बैठा, जो मेरी अपेक्षा ऊंची है;


मैं परमेश्‍वर का स्‍मरण कर विलाप करता हूँ, ध्‍यान करते-करते मेरी आत्‍मा थक जाती है। सेलाह


मैं रात में अपने संगीत का स्‍मरण करता हूँ; मैं अपने हृदय में ध्‍यान करता हूँ; मेरी आत्‍मा परिश्रम से खोज करती है:


येशु प्राणपीड़ा में पड़ने के कारण और भी एकाग्र हो कर प्रार्थना करते रहे और उनका पसीना रक्‍त की बूंदों की तरह धरती पर टपकता रहा।]


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों