भजन संहिता 130:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, मैं ने गहिरे स्थानों में से तुझ को पुकारा है! पवित्र बाइबल हे यहोवा, मैं गहन कष्ट में हूँ सो सहारा पाने को मैं तुम्हें पुकारता हूँ। Hindi Holy Bible हे यहोवा, मैं ने गहिरे स्थानों में से तुझ को पुकारा है! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, गंभीर संकट की स्थिति में मैं तुझको पुकारता हूं! नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, मैंने तुझे गहराइयों में से पुकारा है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, गहराइयों में से मैं आपको पुकार रहा हूं; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, मैंने गहरे स्थानों में से तुझको पुकारा है! |
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, वरन् सदा बना रहता है।
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो रखवाले का जागना व्यर्थ ही होगा।
उसने मुझे सत्यानाश के गड़हे और दलदल की कीच में से उबारा, और मुझ को चट्टान पर खड़ा करके मेरे पैरों को दृढ़ किया है।
तेरी जलधाराओं का शब्द सुनकर जल, जल को पुकारता है; तेरी सारी तरंगों और लहरों में मैं डूब गया हूँ।
तू ने तो हम को बहुत से कठिन कष्ट दिखाए हैं, परन्तु अब तू फिर से हम को जिलाएगा; और पृथ्वी के गहिरे गड़हे में से उबार लेगा।
यीशु ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊँचे शब्द से पुकार–पुकारकर और आँसू बहा–बहाकर उससे जो उसको मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएँ और विनती की, और भक्ति के कारण उसकी सुनी गई।