ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 102:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कराहते कराहते मेरा चमड़ा हड्डियों में सट गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

निज दु:ख के कारण मेरा भार घट रहा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कराहते कराहते मेरा चमड़ा हडि्डयों में सट गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरी सिसकियों के स्‍वर के कारण मेरी अस्‍थियाँ त्‍वचा से चिपक गई हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

ज़ोर-ज़ोर से कराहते-कराहते मेरी चमड़ी मेरी हड्डियों से चिपक गई है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरी सतत कराहटों ने मुझे मात्र हड्डियों एवं त्वचा का ढांचा बनाकर छोड़ा है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कराहते-कराहते मेरी चमड़ी हड्डियों में सट गई है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 102:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

वह फूल के समान खिलता, फिर तोड़ा जाता है; वह छाया की रीति पर ढल जाता, और कहीं ठहरता नहीं।


मेरी खाल और मांस मेरी हड्डियों से सट गए हैं, और मैं मृत्यु से बाल–बाल बच गया हूँ।


मैं कराहते कराहते थक गया; मैं अपनी खाट आँसुओं से भिगोता हूँ; प्रति रात मेरा बिछौना भीगता है।


हे सब अनर्थकारियो, मेरे पास से दूर हो; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है।


वह भोर को फूलती और बढ़ती है, और साँझ तक कटकर मुर्झा जाती है।


मन का आनन्द अच्छी औषधि है, परन्तु मन के टूटने से हड्डियाँ सूख जाती हैं।


परन्तु अब उनका रूप अन्धकार से भी अधिक काला है, वे सड़कों में पहचाने नहीं जाते; उनका चमड़ा हड्डियों में सट गया, और लकड़ी के समान सूख गया है।


वह तो प्रति वर्ष ऐसा ही करता था; और जब हन्ना यहोवा के भवन को जाती थी तब पनिन्ना उसको चिढ़ाती थी। इसलिये वह रोती और खाना न खाती थी।