ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 20:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब इस्राएलियों ने सबेरे उठकर गिबा के सामने डेरे डाले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अगली सुबह इस्राएल के लोग उठे। उन्होंने गिबा के निकट डेरा डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब इस्राएलियों ने बिहान को उठ कर गिबा के साम्हने डेरे डाले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएली सबेरे उठे। उन्‍होंने गिबआह नगर के सामने पड़ाव डाला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये इस्राएल वंशजों ने बड़े तड़के जाकर गिबियाह के विरुद्ध पड़ाव डाला.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब इस्राएलियों ने सवेरे को उठकर गिबा के सामने डेरे डाले।

अध्याय देखें



न्यायियों 20:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

यहोशू सबेरे उठा, और सब इस्राएलियों को साथ ले शित्तीम से कूच कर यरदन के किनारे आया; और वे पार उतरने से पहले वहीं टिक गए।


यहोशू सबेरे उठा, और याजकों ने यहोवा का सन्दूक उठा लिया।


यहोशू सबेरे उठकर इस्राएलियों को गोत्र गोत्र करके समीप ले गया, और यहूदा का गोत्र पकड़ा गया;


सब इस्राएली उठकर बेतेल को गए, और यह कहकर परमेश्‍वर से सलाह ली, और इस्राएलियों ने पूछा, “हम में से कौन बिन्यामीनियों से लड़ने को पहले चढ़ाई करे?” यहोवा ने कहा, “यहूदा पहले चढ़ाई करे।”


और इस्राएली पुरुष बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल गए; और इस्राएली पुरुषों ने उससे लड़ने को गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी।