Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 6:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 यहोशू सबेरे उठा, और याजकों ने यहोवा का सन्दूक उठा लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 दूसरे दिन, सवेरे यहोशू उठा। याजक फिर यहोवा के पवित्र सन्दूक को लेकर चला

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 बिहान को यहोशू सबेरे उठा, और याजकों ने यहोवा का सन्दूक उठा लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 यहोशुअ बड़े सबेरे उठा। पुरोहितों ने प्रभु की मंजूषा उठाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 अगले दिन प्रातः यहोशू शीघ्र उठे. और पुरोहितों ने याहवेह के संदूक को उठा लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 यहोशू सवेरे उठा, और याजकों ने यहोवा का सन्दूक उठा लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 6:12
11 क्रॉस रेफरेंस  

अत: अब्राहम सबेरे तड़के उठा और अपने गदहे पर काठी कसकर अपने दो सेवक, और अपने पुत्र इसहाक को संग लिया, और होमबलि के लिये लकड़ी चीर ली; तब निकल कर उस स्थान की ओर चला, जिसकी चर्चा परमेश्‍वर ने उससे की थी।


तब उसने यहोवा का सन्दूक उठानेवाले लेवियों को आज्ञा दी,


यहोशू सबेरे उठा, और सब इस्राएलियों को साथ ले शित्तीम से कूच कर यरदन के किनारे आया; और वे पार उतरने से पहले वहीं टिक गए।


उसने यहोवा के सन्दूक को एक बार नगर के चारों ओर घुमवाया; तब वे छावनी में आए, और रात वहीं काटी।


और उन सात याजकों ने मेढ़ों के सींगों के सात नरसिंगे लिए और यहोवा के सन्दूक के आगे आगे फूँकते हुए चले; और उनके आगे हथियारबन्द पुरुष चले, और पीछेवाले यहोवा के सन्दूक के पीछे पीछे चले, और याजक नरसिंगे फूँकते चले गए।


तब इस्राएलियों ने सबेरे उठकर गिबा के सामने डेरे डाले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों