न्यायियों 20:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और इस्राएली पुरुष बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल गए; और इस्राएली पुरुषों ने उससे लड़ने को गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तब इस्राएल की सेना बिन्यामीन की सेना से युद्ध के लिये निकल पड़ी। इस्राएल की सेना ने गिबा नगर में बिन्यामीन की सेना के विरुद्ध अपना मोर्चा लगाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और इस्राएली पुरूष बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल गए; और इस्राएली पुरूषों ने उस से लड़ने को गिबा के विरुद्ध पांति बान्धी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 वे बिन्यामिनियों से युद्ध करने को बाहर निकले। उन्होंने गिबआह नगर के विरुद्ध युद्ध की व्यूह-रचना की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 इस्राएल वंशज बिन्यामिन के विरुद्ध युद्ध के लिए निकले. उन्होंने गिबियाह के विरुद्ध युद्ध के लिए मोर्चा बांध दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 और इस्राएली पुरुष बिन्यामीनियों से लड़ने को निकल गए; और इस्राएली पुरुषों ने उससे लड़ने को गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी अध्याय देखें |