परन्तु किस में इतनी शक्ति है कि उसके लिये भवन बनाए, वह तो स्वर्ग में वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग में भी नहीं समाता? मैं क्या हूँ कि उसके सामने धूप जलाने को छोड़ और किसी विचार से उसका भवन बनाऊँ?
निर्गमन 31:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जड़ने के लिये मणि काटने में, और लकड़ी पर नक्काशी का काम करे। पवित्र बाइबल बसलेल सुन्दर रत्नों को काट और जड सकता है। वह लकड़ी का भी काम कर सकता है। बसलेल सब प्रकार के काम कर सकता है। Hindi Holy Bible और जड़ने के लिये मणि काटने में, और लकड़ी के खोदने में काम करे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जड़ने के लिए मणि काट सके, लकड़ी पर खुदाई कर सके तथा शिल्प के अन्य कार्य भी कर सके। नवीन हिंदी बाइबल और उनमें जड़ने के लिए मणि काटने का, तथा हर प्रकार के शिल्पकार्य के लिए लकड़ी पर नक्काशी का काम करे। सरल हिन्दी बाइबल जड़ने के उद्देश्य से पत्थर काटने में कुशल तथा लकड़ी के खोदने में बुद्धि से कलाकारी का काम कर सके. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जड़ने के लिये मणि काटने में, और लकड़ी पर नक्काशी का काम करे। |
परन्तु किस में इतनी शक्ति है कि उसके लिये भवन बनाए, वह तो स्वर्ग में वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग में भी नहीं समाता? मैं क्या हूँ कि उसके सामने धूप जलाने को छोड़ और किसी विचार से उसका भवन बनाऊँ?
जिससे वह कारीगरी के कार्य बुद्धि से निकाल निकालकर सब भाँति की बनावट में, अर्थात् सोने, चाँदी, और पीतल में,
और सुन, मैं दान के गोत्रवाले अहीसामाक के पुत्र ओहोलीआब को उसके संग कर देता हूँ; वरन् जितने बुद्धिमान हैं उन सभों के हृदय में मैं बुद्धि देता हूँ, जिससे जितनी वस्तुओं की आज्ञा मैं ने तुझे दी है उन सभों को वे बनाएँ;