तब यहोवा इस्राएलियों में सबेरे से ले ठहराए हुए समय तक मरी फैलाए रहा; और दान से लेकर बेर्शेबा तक रहनेवाली प्रजा में से सत्तर हज़ार पुरुष मर गए।
गिनती 25:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मरी से चौबीस हज़ार मनुष्य मर गए। पवित्र बाइबल इस बीमारी से चौबीस हजार लोग मर चुके थे। Hindi Holy Bible और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी महामारी में मारे गए लोगों की संख्या चौबीस हजार थी। सरल हिन्दी बाइबल महामारी से मरने वालों की संख्या 24,000 पहुंच गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मरी से चौबीस हजार मनुष्य मर गए। (1 कुरि. 10:8) |
तब यहोवा इस्राएलियों में सबेरे से ले ठहराए हुए समय तक मरी फैलाए रहा; और दान से लेकर बेर्शेबा तक रहनेवाली प्रजा में से सत्तर हज़ार पुरुष मर गए।
अत: यहोवा ने उन लोगों पर विपत्ति डाली, क्योंकि हारून के बनाए हुए बछड़े को उन्हीं ने बनवाया था।
देखो, बिलाम की सम्मति से, पोर के विषय में इस्राएलियों से यहोवा का विश्वासघात इन्हीं ने कराया, और यहोवा की मण्डली में मरी फैली।