Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 16:48 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 हारून मरे हुए और जीवित लोगों में खड़ा हुआ और तब बीमारी रूक गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 वह मृत और जीवित मनुष्‍यों के मध्‍य खड़ा हो गया। तब महामारी रुक गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

48 वह मरे हुओं और जीवितों के बीच में खड़ा हो गया, जिससे महामारी शांत हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

48 और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 16:48
14 क्रॉस रेफरेंस  

तब दाऊद ने वहाँ यहोवा की एक वेदी बनवाकर होमबलि और मेलबलि चढ़ाए। और यहोवा ने देश के निमित विनती सुन ली, तब वह महामारी इस्राएल पर से दूर हो गई।


तब पीनहास ने उठकर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई।


इसलिये उन्होंने अपना अपना धूपदान लेकर और उनमें आग रखकर उन पर धूप डाला; और मूसा और हारून के साथ मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़े हुए।


तब यहोवा के पास से आग निकली, और उन ढाई सौ धूप चढ़ानेवालों को भस्म कर डाला।


मूसा की आज्ञा के अनुसार हारून धूपदान लेकर मण्डली के बीच में दौड़ा गया; और यह देखकर कि लोगों में मरी फैलने लगी है, उसने धूप जलाकर लोगों के लिये प्रायश्‍चित्त किया।


और जो कोरह के संग भागी होकर मर गए थे, उन्हें छोड़ जो लोग इस मरी से मर गए वे चौदह हज़ार सात सौ थे।


इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला। यीशु ने उससे कहा, “देख, तू चंगा हो गया है : फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इससे कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।”


और उसके पुत्र के स्वर्ग पर से आने की बाट जोहते रहो जिसे उसने मरे हुओं में से जिलाया, अर्थात् यीशु की, जो हमें आनेवाले प्रकोप से बचाता है।


इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने–अपने पापों को मान लो, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ : धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों