ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 21:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि हेशबोन से आग, अर्थात् सीहोन के नगर से लौ निकली; जिससे मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊँचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हेशबोन में आग लग गई थी। वह आग सीहोन के नगर में लगी थी। आग ने आर (मोआब) को नष्ट किया इसने ऊपरी अर्नोन की पहाड़ियों को जलाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि हेशबोन से आग, अर्थात सीहोन के नगर से लौ निकली; जिस से मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊंचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि हेश्‍बोन से आग निकली, राजा सीहोन के नगर से ज्‍वाला निकली! उसने मोआब के आर नगर को भस्‍म कर दिया, अर्नोन के पहाड़ी शिखर के पूजागृहों को निगल लिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“हेशबोन से एक आग की लपट निकली, सीहोन के नगर से एक आग की लौ. इसने मोआब के आर को भस्म कर लिया, उन्हें, जो आरनोन के प्रमुख शिखर थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि हेशबोन से आग, सीहोन के नगर से लौ निकली; जिससे मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊँचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए।

अध्याय देखें



गिनती 21:28
20 क्रॉस रेफरेंस  

उनके जवान आग से भस्म हुए, और उनकी कुमारियों के विवाह के गीत न गाए गए।


इस कारण प्रभु अर्थात् सेनाओं का प्रभु उस राजा के हृष्‍टपुष्‍ट योद्धाओं को दुबला कर देगा, और उसके ऐश्‍वर्य के नीचे आग की सी जलन होगी।


हेशबोन और एलाले चिल्‍ला रहे हैं, उनका शब्द यहस तक सुनाई पड़ता है; इस कारण मोआब के हथियारबन्द चिल्‍ला रहे हैं; उसका जी अति उदास है।


और जब मोआब ऊँचे स्थान पर मुँह दिखाते दिखाते थक जाए, और प्रार्थना करने को अपने पवित्रस्थान में आए, तो उसे कुछ लाभ न होगा।


इसलिये मैं सोर की शहरपनाह पर आग लगाऊँगा, और उस से उसके भवन भी भस्म हो जाएँगे।”*


इसलिये मैं तेमान में आग लगाऊँगा, और उससे बोस्रा के भवन भस्म हो जाएँगे।”


इसलिये मैं रब्बा की शहरपनाह में आग लगाऊँगा, और उस से उसके भवन भी भस्म हो जाएँगे। उस युद्ध के दिन में ललकार होगी, वह आँधी वरन् बवण्डर का दिन होगा;


इसलिये मैं हजाएल के राजभवन में आग लगाऊँगा, और उस से बेन्हदद के राजभवन भी भस्म हो जाएँगे।


इसलिये मैं गाज़ा की शहरपनाह में आग लगाऊँगा और उस से उसके भवन भस्म हो जाएँगे।


इसलिये मैं मोआब में आग लगाऊँगा, और उससे करिय्योत के भवन भस्म हो जाएँगे; और मोआब हुल्‍लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते–होते मर जाएगा।


इसलिये मैं यहूदा में आग लगाऊँगा, और उससे यरूशलेम के भवन भस्म हो जाएँगे।”


और उन घाटियों की ढलान जो आर नामक नगर की ओर है, और जो मोआब की सीमा पर है।”


इस कारण गूढ़ बात के कहनेवाले कहते हैं : “हेशबोन में आओ, सीहोन का नगर बसे, और दृढ़ किया जाए।


भोर को बालाक बिलाम को बाल के ऊँचे स्थानों पर चढ़ा ले गया; और वहाँ से उसको सब इस्राएली लोग दिखाई पड़े।


‘अब मोआब की सीमा, अर्थात् आर को पार कर;


और यहोवा ने मुझ से कहा, ‘मोआबियों को न सताना और न लड़ाई छेड़ना, क्योंकि मैं उनके देश में से कुछ भी तेरे अधिकार में न कर दूँगा क्योंकि मैं ने आर को लूतियों के वंशजों के अधिकार में किया है। (


झड़बेरी ने उन वृक्षों से कहा, ‘यदि तुम अपने ऊपर राजा होने को मेरा अभिषेक सच्‍चाई से करते हो, तो आकर मेरी छाया में शरण लो; और नहीं तो, झड़बेरी से आग निकलेगी जिससे लबानोन के देवदारु भी भस्म हो जाएँगे।’


और नहीं, तो अबीमेलेक से ऐसी आग निकले जिससे शकेम के मनुष्य और बेतमिल्‍लो भस्म हो जाएँ : और शकेम के मनुष्यों और बेतमिल्‍लो से ऐसी आग निकले जिससे अबीमेलेक भस्म हो जाए।”