आमोस 1:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 इसलिये मैं हजाएल के राजभवन में आग लगाऊँगा, और उस से बेन्हदद के राजभवन भी भस्म हो जाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 अत: मैं हजाएल के घर (सिरिया) में आग लगाऊँगा, और वह आग बेन्हदद के ऊँचे किलों को नष्ट केरेगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 इसलिये मैं हजाएल के राजभवन में आग जलाऊंगा, और उस से बेन्हदद के राजभवन भी भस्म हो जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मैं राजा हजाएल के राजवंश पर अग्नि प्रेषित करूंगा; आग उसके पुत्र बेन-हदद के गढ़ों को भस्म कर देगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तब मैं हाज़ाएल के परिवार पर आग बरसाऊंगा और वह बेन-हदद के गढ़ को नष्ट कर देगी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 इसलिए मैं हजाएल राजा के राजभवन में आग लगाऊँगा, और उससे बेन्हदद राजा के राजभवन भी भस्म हो जाएँगे। अध्याय देखें |