गिनती 21:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 क्योंकि हेशबोन से आग, सीहोन के नगर से लौ निकली; जिससे मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊँचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 हेशबोन में आग लग गई थी। वह आग सीहोन के नगर में लगी थी। आग ने आर (मोआब) को नष्ट किया इसने ऊपरी अर्नोन की पहाड़ियों को जलाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 क्योंकि हेशबोन से आग, अर्थात सीहोन के नगर से लौ निकली; जिस से मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊंचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 क्योंकि हेश्बोन से आग निकली, राजा सीहोन के नगर से ज्वाला निकली! उसने मोआब के आर नगर को भस्म कर दिया, अर्नोन के पहाड़ी शिखर के पूजागृहों को निगल लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 क्योंकि हेशबोन से आग, अर्थात् सीहोन के नगर से लौ निकली; जिससे मोआब देश का आर नगर, और अर्नोन के ऊँचे स्थानों के स्वामी भस्म हुए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 “हेशबोन से एक आग की लपट निकली, सीहोन के नगर से एक आग की लौ. इसने मोआब के आर को भस्म कर लिया, उन्हें, जो आरनोन के प्रमुख शिखर थे. अध्याय देखें |