इसलिये याक़ूब ने, जो राहेल से प्रीति रखता था, कहा, “मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिये सात वर्ष तेरी सेवा करूँगा।”
उत्पत्ति 46:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर याक़ूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। पवित्र बाइबल याकूब के साथ उसकी पत्नी राहेल से पैदा हुआ पुत्र बिन्यामीन भी था। (यूसुफ भी राहेल से पैदा था, किन्तु वह पहले से ही मिस्र में था।) Hindi Holy Bible फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामिन थे। नवीन हिंदी बाइबल याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र : यूसुफ और बिन्यामीन। सरल हिन्दी बाइबल याकोब की पत्नी राहेल: योसेफ़ तथा बिन्यामिन जन्मे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे। |
इसलिये याक़ूब ने, जो राहेल से प्रीति रखता था, कहा, “मैं तेरी छोटी बेटी राहेल के लिये सात वर्ष तेरी सेवा करूँगा।”
जब यूसुफ मिस्र में पहुँचाया गया, तब पोतीपर नामक एक मिस्री ने जो फ़िरौन का हाकिम और अंगरक्षकों का प्रधान था, उसको इश्माएलियों के हाथ से, जो उसे वहाँ ले गए थे, मोल लिया।
तब तेरे दास मेरे पिता ने हम से कहा, ‘तुम तो जानते हो कि मेरी स्त्री से दो पुत्र उत्पन्न हुए।
जिल्पा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी लिआ: को दिया था, उसके बेटे पोते आदि ये ही थे; और उसके द्वारा याक़ूब के सोलह प्राणी उत्पन्न हुए।
और मिस्र देश में ओन के याजक पोतीपेरा की बेटी आसनत से यूसुफ के ये पुत्र उत्पन्न हुए, अर्थात् मनश्शे और एप्रैम।
और यूसुफ तो मिस्र में पहले ही आ चुका था। याक़ूब के निज वंश में जो उत्पन्न हुए वे सब सत्तर प्राणी थे।