Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 35:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और राहेल के पुत्र ये थे; अर्थात् यूसुफ और बिन्यामीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 उसकी पत्नी राहेल से उसके दो पुत्र थे: यूसुफ, बिन्यामीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और राहेल के पुत्र ये थे; अर्थात यूसुफ, और बिन्यामीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 ये राहेल के पुत्र थे : यूसुफ और बिन्‍यामिन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 राहेल से उत्पन्‍न पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 राहेल के पुत्र: योसेफ़ तथा बिन्यामिन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 35:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

पर यूसुफ के भाई बिन्यामीन को याक़ूब ने यह सोचकर भाइयों के साथ न भेजा कि कहीं ऐसा न हो कि उस पर कोई विपत्ति आ पड़े।


तब उसने आँखें उठाकर और अपने सगे भाई बिन्यामीन को देख कर पूछा, “क्या तुम्हारा वह छोटा भाई, जिसकी चर्चा तुम ने मुझ से की थी यही है?” फिर उसने कहा, “हे मेरे पुत्र, परमेश्‍वर तुझ पर अनुग्रह करे।”


तब यूसुफ अपने सामने से भोजन–वस्तुएँ उठा उठाके उनके पास भेजने लगा, और बिन्यामीन को अपने भाइयों से पचगुणा भोजनवस्तु मिली। इस प्रकार उन्होंने उसके संग मनमाना खाया पिया।


फिर यूसुफ की सन्तान का भाग चिट्ठी डालने से ठहराया गया, उनकी सीमा यरीहो के पास की यरदन नदी से, अर्थात् पूर्व की ओर यरीहो के जल से आरम्भ होकर उस पहाड़ी देश से होते हुए, जो जंगल में है, बेतेल को पहुँची;


बिन्यामीनियों के गोत्र की चिट्ठी उनके कुलों के अनुसार निकली, और उनका भाग यहूदियों और यूसुफियों के बीच में पड़ा।


एप्रैम में से वे आए जिसकी जड़ अमालेक में है; हे बिन्यामीन, तेरे पीछे तेरे दलों में, माकीर में से हाकिम, और जबूलून में से सेनापति का दण्ड लिए हुए उतरे;


तब फाटक के पास जितने लोग थे उन्होंने और वृद्ध लोगों ने कहा, “हम साक्षी हैं। यह जो स्त्री तेरे घर में आती है उसको यहोवा इस्राएल के घराने की दो उपजानेवाली राहेल और लिआ: के समान करे। और तू एप्राता में वीरता करे, और बैतलहम में तेरा बड़ा नाम हो;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों