उत्पत्ति 43:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “हे हमारे प्रभु, जब हम पहली बार अन्न मोल लेने आए थे, पवित्र बाइबल उन्होंने कहा, “महोदय, मैं प्रतिज्ञापूर्वक सच कहता हूँ कि पिछली बार हम आए थे। हम लोग भोजन खरीदने आए थे। Hindi Holy Bible कि हे हमारे प्रभु, जब हम पहिली बार अन्न मोल लेने को आए थे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने कहा, ‘हे हमारे स्वामी! हम पहले भोजन-सामग्री खरीदने आए थे। नवीन हिंदी बाइबल “हे हमारे प्रभु, हम पहले भी भोजन-सामग्री खरीदने आए थे, सरल हिन्दी बाइबल “महोदय, विश्वास कीजिए, जब हम पिछले बार भी मात्र अनाज खरीदने ही आये थे इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “हे हमारे प्रभु, जब हम पहली बार अन्न मोल लेने को आए थे, |
सराय में जब एक ने अपने गदहे को चारा देने के लिये अपना बोरा खोला, तब उसका रुपया बोरे के मुँह पर रखा हुआ दिखलाई पड़ा।
यह कहकर वे अपने अपने बोरे से अन्न निकालने लगे, तब क्या देखा कि एक एक जन के रुपये की थैली उसी के बोरे में रखी है। तब रुपये की थैलियों को देखकर वे और उनका पिता बहुत डर गए।
तब हम ने सराय में पहुँचकर अपने बोरों को खोला, तो क्या देखा कि एक एक जन का पूरा पूरा रुपया उसके बोरे के मुँह पर रखा है; इसलिये हम उसको अपने साथ फिर लेते आए हैं,
तब यहूदा ने उससे कहा, “उस पुरुष ने हम को चेतावनी देकर कहा, ‘यदि तुम्हारा भाई तुम्हारे संग न आए, तो तुम मेरे सम्मुख न आने पाओगे।’
उन्होंने कहा, “जब उस पुरुष ने हमारी और हमारे कुटुम्बियों की स्थिति के विषय में इस रीति पूछा, ‘क्या तुम्हारा पिता अब तक जीवित है? क्या तुम्हारे कोई और भाई भी है?’ तब हम ने इन प्रश्नों के अनुसार उससे वर्णन किया; फिर हम क्या जानते थे कि वह कहेगा, ‘अपने भाई को यहाँ ले आओ’।”
उन में से एक स्त्री कहने लगी, “हे मेरे प्रभु! मैं और यह स्त्री दोनों एक ही घर में रहती हैं; और इसके संग घर में रहते हुए मेरे एक बच्चा हुआ।