Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 43:20 - सरल हिन्दी बाइबल

20 “महोदय, विश्वास कीजिए, जब हम पिछले बार भी मात्र अनाज खरीदने ही आये थे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 उन्होंने कहा, “महोदय, मैं प्रतिज्ञापूर्वक सच कहता हूँ कि पिछली बार हम आए थे। हम लोग भोजन खरीदने आए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 कि हे हमारे प्रभु, जब हम पहिली बार अन्न मोल लेने को आए थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 उन्‍होंने कहा, ‘हे हमारे स्‍वामी! हम पहले भोजन-सामग्री खरीदने आए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 “हे हमारे प्रभु, जब हम पहली बार अन्न मोल लेने आए थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 “हे हमारे प्रभु, हम पहले भी भोजन-सामग्री खरीदने आए थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 43:20
9 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने कहा, “नहीं, अधिपति महोदय, आपके ये सेवक अन्‍न खरीदने यहां आए हैं.


जब रास्ते में गधे को चारा देने के उद्देश्य से उनमें से एक ने बोरा खोला, तो उसे वही रुपया दिखा जिसे उसने उन्हें दिया था.


तब योसेफ़ के दस भाई अन्‍न खरीदने मिस्र देश आये.


जब वे अपने-अपने बोरे खाली कर रहे थे, उन सभी ने देखा कि सबके बोरों में उनके रुपये की थैलियां रखी हुई है! जब उन्होंने तथा उनके पिता ने रुपये की थैली देखी, तब वे डर गए.


इसलिये घर के पास आकर उन्होंने योसेफ़ के गृह सेवक से कहा,


तब हमने धर्मशाला पहुंचकर अपने-अपने बोरे खोले, तो हमने देखा कि जो रुपया हमने यहां अनाज के लिए दिया था वह वापस हमारे बोरे में रखा गया; तब हम वह रुपया अपने साथ लाए हैं.


किंतु यहूदाह ने उनसे कहा, “बड़ी गंभीरता पूर्वक उस प्रशासक ने हमें चेतावनी दी थी, ‘यदि तुम अपने साथ अपने भाई को न लाओ तो मुझे अपना मुख न दिखाना.’


किंतु उन्होंने अपने पिता को यह बताया, “वह व्यक्ति ही हमसे हमारे विषय में तथा हमारे संबंधियों के विषय में पूछ रहा था, ‘क्या तुम्हारा पिता अब भी जीवित है? क्या तुम्हारा कोई अन्य भाई भी है?’ हम केवल उसके प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. हमें क्या मालूम था कि वह हमसे ऐसा कहेंगे ‘अपने उस भाई को यहां ले आओ?’ ”


उनमें से एक ने विनती की, “मेरे प्रभु, हम दोनों एक ही घर में रहती हैं. जब यह घर पर ही थी, मैंने एक बच्‍चे को जन्म दिया.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों