उत्पत्ति 43:20 - पवित्र बाइबल20 उन्होंने कहा, “महोदय, मैं प्रतिज्ञापूर्वक सच कहता हूँ कि पिछली बार हम आए थे। हम लोग भोजन खरीदने आए थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 कि हे हमारे प्रभु, जब हम पहिली बार अन्न मोल लेने को आए थे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 उन्होंने कहा, ‘हे हमारे स्वामी! हम पहले भोजन-सामग्री खरीदने आए थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 “हे हमारे प्रभु, जब हम पहली बार अन्न मोल लेने आए थे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 “हे हमारे प्रभु, हम पहले भी भोजन-सामग्री खरीदने आए थे, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 “महोदय, विश्वास कीजिए, जब हम पिछले बार भी मात्र अनाज खरीदने ही आये थे अध्याय देखें |
भाईयों ने उत्तर दिया, “उस व्यक्ति ने सावधानी से हम लोगों से प्रश्न पूछे। वह हम लोगों तथा हम लोगों के परिवार के बारे में जानना चाहता था। उसने हम लोगों से पूछा, ‘क्या तुम लोगों का पिता अभी जीवित है? क्या तुम लोगों का अन्य भाई घर पर है?’ हम लोगों ने केाल उसके प्रश्नों के उत्तर दिए। हम लोग नहीं जानते थे के वह हमारे दूसरे भाई को अपने पास लाने को कहेगा।”