हाम के वंश में ये ही हुए, और ये भिन्न भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए।
उत्पत्ति 10:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबल शेम येपेत का बड़ा भाई था। शेम का एक वंशज एबेर हिब्रू लोगों का पिता था। Hindi Holy Bible फिर शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरूष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शेम को भी पुत्र उत्पन्न हुए। वह सभी एबर-वंशियों का मूल-पुरुष और याफत का बड़ा भाई था। नवीन हिंदी बाइबल फिर शेम के भी पुत्र उत्पन्न हुए, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष और येपेत का बड़ा भाई था। सरल हिन्दी बाइबल शेम याफेत के बड़े भाई थे; वे एबर के वंश के गोत्रपिता हुए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए। |
हाम के वंश में ये ही हुए, और ये भिन्न भिन्न कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए।
तौभी कित्तियों के पास से जहाज वाले आकर अश्शूर को और एबेर को भी दु:ख देंगे; और अन्त में उसका भी विनाश हो जाएगा।”