1 इतिहास 1:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 शेम के पुत्र : एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद, अराम, ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 शेम के पुत्र एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद और अराम थे। अराम के पुत्र ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 शेम के पुत्र: एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद, अराम, ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 ये शेम के पुत्र थे : एलान, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद, सीरिया, ऊस, हूल, गेतर और मेशेक। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 शेम के पुत्र: एलाम, अशहूर, अरफाक्साद, लूद तथा अराम थे. अराम के पुत्र: उज़, हूल, गेथर तथा मेशेख थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 शेम के पुत्र: एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद, अराम, ऊस, हूल, गेतेर और मेशेक थे। अध्याय देखें |
मैं उनमें एक चिह्न प्रगट करूँगा; और उनके बचे हुओं को मैं उन जातियों के पास भेजूँगा जिन्होंने न तो मेरा समाचार सुना है और न मेरी महिमा देखी है, अर्थात् तर्शीशियों और धनुर्धारी पूलियों और लूदियों के पास, और तबलियों और यूनानियों और दूर द्वीपवासियों के पास भी भेज दूँगा और वे जाति जाति में मेरी महिमा का वर्णन करेंगे।