ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 29:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह बन्द किए रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, तो बोलना बन्द किया करते थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुंह मूंदे रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सामंत भी बात करना बन्‍द कर देते थे, वे अपने मुंह पर हाथ रख लेते थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहां तक कि शासक अपना वार्तालाप रोक देते थे तथा मुख पर हाथ रख लेते थे;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह मूँदे रहते थे।

अध्याय देखें



अय्यूब 29:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी ओर देख कर चकित हो, और अपनी अपनी उंगली दाँतों तले दबाओ।


“लोग मेरी ओर कान लगाकर ठहरे रहते थे और मेरी सम्मति सुनकर चुप रहते थे।


तब तब जवान मुझे देखकर छिप जाते, और पुरनिये उठकर खड़े हो जाते थे।


“यदि कोई तुझ से कुछ कहने लगे, तो क्या तुझे बुरा लगेगा? परन्तु बोले बिना कौन रह सकता है?


“देख, मैं तो तुच्छ हूँ, मैं तुझे क्या उत्तर दूँ? मैं अपनी अंगुली दाँत तले दबाता हूँ।


“इसलिये मैं अपना मुँह बन्द न रखूँगा; अपने मन का खेद खोलकर कहूँगा; और अपने जीव की कड़ुवाहट के कारण कुड़कुड़ाता रहूँगा।


जहाँ बहुत बातें होती हैं, वहाँ अपराध भी होता है, परन्तु जो अपने मुँह को बन्द रखता वह बुद्धि से काम करता है।


यदि तू ने अपनी बड़ाई करने की मूढ़ता की, या कोई बुरी युक्‍ति बाँधी हो, तो अपने मुँह पर हाथ रख।


हे मेरे प्रिय भाइयो, यह बात तुम जान लो : हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और क्रोध में धीमा हो,


उन्होंने उससे कहा, “चुप रह, अपने मुँह को हाथ से बंदकर, और हम लोगों के संग चलकर, हमारे लिये पिता और पुरोहित बन। तेरे लिये क्या अच्छा है? यह, कि एक ही मनुष्य के घराने का पुरोहित हो, या यह कि इस्राएलियों के एक गोत्र और कुल का पुरोहित हो?”