अय्यूब 29:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह बन्द किए रहते थे। पवित्र बाइबल जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, तो बोलना बन्द किया करते थे। Hindi Holy Bible हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुंह मूंदे रहते थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सामंत भी बात करना बन्द कर देते थे, वे अपने मुंह पर हाथ रख लेते थे। सरल हिन्दी बाइबल यहां तक कि शासक अपना वार्तालाप रोक देते थे तथा मुख पर हाथ रख लेते थे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह मूँदे रहते थे। |
“यदि कोई तुझ से कुछ कहने लगे, तो क्या तुझे बुरा लगेगा? परन्तु बोले बिना कौन रह सकता है?
“इसलिये मैं अपना मुँह बन्द न रखूँगा; अपने मन का खेद खोलकर कहूँगा; और अपने जीव की कड़ुवाहट के कारण कुड़कुड़ाता रहूँगा।
जहाँ बहुत बातें होती हैं, वहाँ अपराध भी होता है, परन्तु जो अपने मुँह को बन्द रखता वह बुद्धि से काम करता है।
यदि तू ने अपनी बड़ाई करने की मूढ़ता की, या कोई बुरी युक्ति बाँधी हो, तो अपने मुँह पर हाथ रख।
हे मेरे प्रिय भाइयो, यह बात तुम जान लो : हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और क्रोध में धीमा हो,
उन्होंने उससे कहा, “चुप रह, अपने मुँह को हाथ से बंदकर, और हम लोगों के संग चलकर, हमारे लिये पिता और पुरोहित बन। तेरे लिये क्या अच्छा है? यह, कि एक ही मनुष्य के घराने का पुरोहित हो, या यह कि इस्राएलियों के एक गोत्र और कुल का पुरोहित हो?”