अय्यूब 29:9 - पवित्र बाइबल9 जब लोगों के मुखिया मुझे देख लेते थे, तो बोलना बन्द किया करते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुंह मूंदे रहते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 सामंत भी बात करना बन्द कर देते थे, वे अपने मुंह पर हाथ रख लेते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह बन्द किए रहते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 यहां तक कि शासक अपना वार्तालाप रोक देते थे तथा मुख पर हाथ रख लेते थे; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 हाकिम लोग भी बोलने से रुक जाते, और हाथ से मुँह मूँदे रहते थे। अध्याय देखें |
पाँचों व्यक्तियों ने कहा, “चुप रहो, एक शब्द भी न बोलो। हम लोगों के साथ चलो। हमारे पिता और याजक बनो। तुम्हें स्वयं चुनना चाहिये कि तुम किसे अधिक अच्छा समझते हो? क्या यह तुम्हारे लिये अधिक अच्छा है कि तुम एक व्यक्ति के याजक रहो? या उससे कहीं अधिक अच्छा यह है कि तुम इस्राएल के लोगों के एक पूरे परिवार समूह के याजक बनो?”