तब यहोवा ने ऐसा किया कि वे इस्राएलियों से घबरा गए, और इस्राएलियों ने गिबोन के पास उनका बड़ा संहार किया, और बेथोरोन के चढ़ाव पर उनका पीछा करके अजेका और मक्केदा तक उनको मारते गए।
1 राजाओं 9:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बथोरेन, पवित्र बाइबल सुलैमान ने उस नगर को पुनः बनाया। सुलैमान ने निचले बथोरेन नगर को भी बनाया। Hindi Holy Bible सो सुलैमान ने गेजेर और नीचे वाले बथोरेन, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: सुलेमान ने गेजेर नगर का पुन: निर्माण किया।), निचला बेत-होरोन, सरल हिन्दी बाइबल तब शलोमोन ने गेज़ेर नगर को दोबारा से बसाया तथा घाटी क्षेत्र में बेथ-होरोन, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बेथोरोन, |
तब यहोवा ने ऐसा किया कि वे इस्राएलियों से घबरा गए, और इस्राएलियों ने गिबोन के पास उनका बड़ा संहार किया, और बेथोरोन के चढ़ाव पर उनका पीछा करके अजेका और मक्केदा तक उनको मारते गए।
और पश्चिम की ओर यपलेतियों की सीमा से उतरकर फिर नीचेवाली बेथोरोन की सीमा से होकर गेजेर को पहुँची, और समुद्र पर निकली।